शहरी पाटों पर भाजपा शहर व देहात अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोरों पर, लोगों ने कहा- ये बीजेपी है, चौंका सकती है

शहरी पाटों पर भाजपा शहर व देहात अध्यक्ष को लेकर चर्चा जोरों पर, लोगों ने कहा- ये बीजेपी है, चौंका सकती है

खुलासा न्यूज, बीकानेर। इन दिनों बीजेपी संगनात्मक बदलाव कर रही है। मंडल अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष तक बदलाव होंगे। बीकानेर शहर में नौ मंडल अध्यक्ष घोषित किये जा चुके है, वहीं सोमवार को देहात में 16 मंडल अध्यक्षों की घोषणा कर दी है। इन घोषणाओं के साथ शहर में राजनीतिक चर्चाएं जोर पकड़ रही है। चौक-चौराहों से लेकर शहरी पाटों पर लगने वाली जाजम में राजनीतिक चर्चा जो पकड़ रही है। लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि फलां-फलां व्यक्ति शहर अध्यक्ष या फिर देहात अध्यक्ष बनेगा। इन सबके बीच कुछ लोगों की जुबां से एक रोचक बात भी निकलकर सामने आ रही है कि ‘ये बीजेपी है, अपने फैसले से चौंका भी सकती है।Ó इन लोगों का कहना है कि खबरों, राजनेताओं व कार्यकर्ताओं के माध्यम से जिन लोगों के नामों को हवा दी है, हो सकता है उन नामों में से किसी का नाम नहीं हो। ऐसा नाम निकलकर सामने आ सकता है, जो इस रेस में भी नहीं है। क्योंकि ये बीजेपी है, ऐसा कर सकती है। पीछे कई ऐसे बड़े-बड़े फैसले लिये है, जिन्होंने हर किसी को चौंकाया है। लोग उदाहरण के तौर सीएम भजनलाल शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को बता रहे है। लोगों का कहना है कि बीजेपी इतने बड़े पदों के लिए इस तरह फैसला ले सकती हैं तो फिर जिला शहर अध्यक्ष व देहात अध्यक्ष तो मामूली बात है। वहीं, लोग यह चर्चा करते हुए भी नजर आ रहे हैं कि जिले के बड़े नेताओं में दोनों अध्यक्ष के नाम पर आम सहमति नहीं बन रही, ऐसे में पार्टी आलाकमान ही फैसला लेंगी। क्योंकि यहां के बड़े नेताओं की अलग-अलग नामों पर डिजायर पहुंची है। सबसे कठिन काम शहर अध्यक्ष को लेकर बना हुआ है, जिसके कारण फिलहाल पार्टी अध्यक्ष के नाम पर अंतिम विचार नहीं कर पाई। शहर की तुलना में देहात की राह आसान नजर आ रही है, क्योंकि यहां एक ही नेता की चलने वाली है। ऐसे में देहात अध्यक्ष के नाम पर लगभग अंतिम मुहर लग चुकी है, हालांकि यह अंतिम मुहर किस नाम पर लगी है, इसका अंदाजा पार्टी के बड़े-बड़े नेताओं को नहीं है, और न ही किसी को पता। क्योंकि बीजेपी गुप्त तरीके से काम कर रही है। यही कारण है कि पार्टी के नेता भी यह कहते हुए नजर आ रहे है कि अध्यक्ष कौन बन रहा है, ये पार्टी आलाकमान ही जानता है, उनके पास इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। हांलाकि रेस में चलने वाले नाम जरूर बताये जा रहे है, जो पिछले लंबे समय से चल रहे है। फिलहाल शहरी पाटों पर चलने वाली राजनीतिक चर्चाओं में इस बात को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है कि पार्टी दोनों अध्यक्षों के नाम पर चौंकाएगी। जो नाम वर्तमान में हवा में तैर रहे है,ये महज चर्चा का विषय बने हुए है। ऐसे में यह तो आगामी समय ही बताएगा कि आखिर पार्टी अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |