सर्दी के चलते कलेक्टर ने छोटे बच्चों को दी राहत, बढ़ाई छुट्टियां

सर्दी के चलते कलेक्टर ने छोटे बच्चों को दी राहत, बढ़ाई छुट्टियां

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले में छोटे बच्चों को कलेक्टर ने राहत दी है। कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है। यानि अब 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। वहीं, बड़े बच्चों के लिए स्कूलें संचालित होंगी। दरअसल, जिले में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में शीतलहर,कोहरा और बारिश का दौर शुरू होगा। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 11 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। आदेश के अनुसार अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा। बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा घोषित शीतकालीन अवकाश पांच जनवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में जिले में मंगलवार को स्कूल खुलने वाली थी। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों में अवकाश व समय बदलाव के लिए जिला कलेक्टर को अधिकृत किया था। ऐसे में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कक्षा नर्सरी से आठवीं तक 11 जनवरी तक अवकाश बढ़ा दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |