स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने व समय में बदलाव के लिए शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को किया अधिकृत, छोटे बच्चों को राहत दे सकती हैं जिला कलेक्टर

स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने व समय में बदलाव के लिए शिक्षा विभाग ने कलेक्टर को किया अधिकृत, छोटे बच्चों को राहत दे सकती हैं जिला कलेक्टर

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के जयपुर समेत कई जिलों में सर्दी के चलते छुट्टी घोषित कर दी गई है। छुट्टी 1 से 5 दिन तक बढ़ाई गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जिला कलेक्टर को छुट्टियां करने और समय बदलने का अधिकार दिया था। इसके बाद कलेक्टरों ने आदेश जारी किए। जयपुर जिले में 7 और 8 जनवरी को छुट्टी रहेगी। अलवर में 7 से 11 जनवरी तक और कोटा में 7 से 9 क्लास 1 से 8 जनवरी तक की छुट्टियां कर दी गई। वहीं बीकानेर में कल शीतकालीन अवकाश समाप्त हो रहा है, लेकिन सर्दी सोमवार को बढ़ गई है, ऐेसे में संभावना जताई जा रही है कि कलेक्टर छोटे बच्चों के लिए छुट्टियां बढ़ा सकते है, इस संबंध में खबर लिखे जाने तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। जिन जिलों में कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा की, वहां पर टीचर्स की छुट्टी नहीं होगी। टीचर्स को हमेशा की तरह स्कूल जाना होगा। इन छुट्टियों में टीचर्स को क्या करना है, इस बारे में निदेशालय से निर्देश जारी होंगे। दरअसल, शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सर्दी की छुट्टियां घोषणा की थी, इसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी हो गई। ऐसे में मंगलवार से स्कूल एक बार फिर शुरू होंगे। स्कूल खुलने के साथ ही दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में जुटना पड़ेगा, वहीं 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स को भी जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |