बीकानेर: जमीन विवाद में फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

बीकानेर: जमीन विवाद में फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

बीकानेर: जमीन विवाद में फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना

बीकानेर। गंगाशहर क्षेत्र के सुजानदेसर में जमीन विवाद के चलते फायरिंग और हिंसा का मामला सामने आया है। दीवार निर्माण कर रहे मजदूरों और परिवार पर जानलेवा हमला किया गया। घटना के दौरान फायरिंग के साथ-साथ पत्थरबाजी भी की गई। सुजानदेसर निवासी शिवप्रकाश ने 11 लोगों के खिलाफ गंगाशहर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने शिकायत में बताया कि उनकी खातेदारी जमीन पर एक नमक फैक्ट्री है। रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे वह अपनी पत्नी भगवती और मजदूरों के साथ चारदीवारी का काम करवा रहे थे।

शिवप्रकाश ने आरोप लगाया कि 11 आरोपी हथियारों, लकड़ी और पत्थरों के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पत्थर फेंकने शुरू कर दिए, जिससे मजदूर और कारीगर डरकर भागने लगे। जब शिवप्रकाश और उनकी पत्नी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। एक आरोपी ने शिवप्रकाश की पत्नी के कनपटी पर पिस्तौल तान दी और फायर कर दिया। इस घटना में शिवप्रकाश और उनकी पत्नी को चोटें आई हैं।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। देखे वीडियो- खुलासा ऑनलाइन के फेसबुक पेज

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |