
आठ जनवरी को बीकानेर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए रवाना होगी टीम, खाने-पीने व ठहरने की करेगा व्यवस्था





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर सनातन धर्म रक्षा मंच बीकानेर की टीम 8 जनवरी को महाकुंभ प्रयागराज के लिए रवाना होगी टीम सनातन धर्म रक्षा मंच शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के सेवालय में सेवा करेगी। सनातन धर्म रक्षा मंच के सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की करीब 20 लोग 8 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के शैवालय में आने वाले श्रद्धालुओं साधु-संतों को भोजन की व्यवस्था का कार्य सनातन धर्म रक्षा मंच करेगा और बीकानेर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रहने की व्यवस्था भी रहेगी। महाकुंभ में जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज के शैवालय में हजारों लोगों के रहने खाने की व्यवस्था की गई है जिसमें बीकानेर का सनातन धर्म रक्षा मंच सेवा कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगा।


