टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी में की तोड़फोड़, मामला दर्ज

टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर गाड़ी में की तोड़फोड़, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। लूणकरणसर थाना क्षेत्र में टैक्सी चालक के साथ मारपीट और गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। वार्ड नंबर 38 निवासी मकसूद पुत्र बरकत ने प्रदीप, पुनीत, जयकिशन, भीमसेन और किशन के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

घटना 29 दिसंबर की रात चक 289 आरडी में हुई। प्रार्थी मकसूद ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपितों ने उसकी टैक्सी को रोका और उसके साथ अभद्रता की। इसके बाद उन्होंने चालक के साथ मारपीट की और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। प्रार्थी ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपितों ने उसकी जेब से 700 रुपये निकाल लिए। लूणकरणसर पुलिस ने मकसूद की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |