Gold Silver

इतने विकेट से सिडनी टेस्ट हारी टीम इंडिया, 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई

इतने विकेट से सिडनी टेस्ट हारी टीम इंडिया, 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई

सिडनी। भारतीय टीम सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार गई है। इस हार के साथ भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 3-1 की पराजय झेलनी पड़ी है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को इस सीरीज में 10 साल के बाद हराया है। इससे पहले कंगारु टीम ने 2014-15 के सीजन में सीरीज जीती थी। रविवार को मुकाबले के तीसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 162 रन का टारगेट दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैविस हेड 34 और ब्यू वेबस्टर 39 रन पर नाबाद रहे। इन दोनों के अलावा, उस्मान ख्वाजा ने 41 रन बनाए, सैम कोंस्टास ने 22 रन का योगदान दिया। भारत से प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट झटके। मुकाबले में भारतीय टीम दूसरी पारी में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 रन पर ऑलआउट हो गई, जबकि भारत ने पहली पारी में 185 रन बनाए थे। इस तरह भारत को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली थी। भारत WTC फाइनल की रेस से बाहर, ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार फाइनल में इस हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकल में फाइनल की रेस से बाहर हो गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश कर गई है।

Join Whatsapp 26