
चोरो के हौसले बुलंद, सोलर प्लांट से 21 प्लेट की चोरी, ढाई लाख रुपये का नुकसान






चोरो के हौसले बुलंद, सोलर प्लांट से 21 प्लेट की चोरी, ढाई लाख रुपये का नुकसान
खुलासा न्यूज़,श्रीडूंगरगढ़। चोरों के बढ़ते हौसले के बीच थाना क्षेत्र के बरंजासर गांव में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। सोलर प्लांट से 21 सोलर प्लेट चोरी होने का मामला दर्ज किया गया है। इस चोरी से करीब ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सोलर प्लांट के कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उनके अनुसार, यह घटना प्लांट के परिसर में हुई, जहां चोर 21 मोडयुल सोलर प्लेट्स चोरी कर ले गए। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


