Gold Silver

बीकानेर की बेटी ने प्रवेश परीक्षा में पुरे राजस्थान में हासिल की नंबर 1 रैंक

खुलासा न्यूज़। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस इंस्टीट्यूट के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हैल्थ सांइसेज में एमएससी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें बेणीसर बारी की छात्रा मनीषा सुथार ने 100 में से 73 अंक प्राप्त करके संपूर्ण राजस्थान में प्रथम रैंक हासिल की है। इनके पिता नंदकिशोर प्राइवेट क्षेत्र में मैनेजर के रूप में कार्य करते हैं और माता सरला देवी गृहणी है। मनीषा ने अपनी इस सफलता का श्रेय संस्थान के गुरूजनों के मोटिवेशन को दिया। डॉ. गोस्वामी ने बताया कि मेडिकल एमएससी के ये कॉर्सेज तीन वर्षीय होते हैं। यह परीक्षा एमबीबीएस, बीडीएस, बीवीएससी या बीएससी कंप्लीट होने पर दी जा सकती है। यहाँ एडमिशन राजस्थान के विभिन्न सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एनाटॉमी, बायोकेमिस्ट्री, फिजियोलॉजी, फार्माकोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी विषय में होते हैं। यहां कुल 57 सीट्स उपलब्ध है।

Join Whatsapp 26