कस्टडी में ज्वेलर के साथ मारपीट का आरोप, एएसआई को किया लाइन हाजिर

कस्टडी में ज्वेलर के साथ मारपीट का आरोप, एएसआई को किया लाइन हाजिर

कस्टडी में ज्वेलर के साथ मारपीट का आरोप, एएसआई को किया लाइन हाजिर
अनूपगढ। अनूपगढ़ में एक युवक ने थाना एएसआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों पर कस्टडी के दौरान मारपीट का आरोप लगाया है। इसे लेकर वार्ड 34 निवासी रजत सोनी ने मारपीट और रुपए मांगने का आरोप लगाया है।
रजत सोनी ने बताया-वह अपनी ज्वेलरी की दुकान चलाता हैं, उस पर एक फाइनेंस कंपनी ने धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच एएसआई तुलसीराम की ओर से की जा रही थी।
सोनी ने बताया- 10 नवंबर 2024 की रात करीब एक बजे, जब वह और उनके साथी तुषान्त सोनी, विकास, करण और मुकेश श्योराण दुकान के पीछे बातें कर रहे थे, तब एएसआई तुलसीराम और आरएसी के जवान मदनलाल और बनवारी लाल जीप में आए और बिना किसी कारण के उन्हें गला पकडक़र गाड़ी में पटक लिया और गाड़ी में ही उनके साथ मारपीट शुरू हो गई। उन्हें थाने लाया गया, जहां पंकज कांस्टेबल, तुलसीराम और दो आरएसी जवानों ने उनकी बुरी तरह से पिटाई की। इस दौरान उनके शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आईं।
सोनी ने बताया-मारपीट के दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें गालिया दी। इसके बाद, पुलिसकर्मियों ने उसे और उसके साथियों को हवालात में बंद कर दिया। 11 नवंबर 2024 को उन्हें और उनके साथियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां जमानत की एवज में उससे 1 लाख की मांग पुलिस की ओर से की गई। इसके बाद उसने अपनी मां से 25,000 रुपए लेकर पुलिसकर्मी मनीष को दिए और उनकी जमानत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच के समेजा कोठी थाना अधिकारी विकास विश्रोई सौंपी है।
एएसआई तुलसी राम ने बताया-रजत सोनी के खिलाफ अनूपगढ़ पुलिस थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया गया था। जिसकी जांच उनके द्वारा की जा रही थी। इसी जांच के दौरान रजत सोनी और उसके कुछ साथियों को शांति भंग के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था। शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किए जाने के कारण रजत सोनी रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश के चलते रजत सोनी ने उनके खिलाफ यह मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि रजत सोनी के द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह सभी आरोप निराधार हैं।
सीआई अनिल कुमार ने बताया-रजत सोनी ने जो मामला दर्ज करवाया है उस मामले में जाँच की जा रही है। जांच के चलते एएसआई तुलसी राम को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

Join Whatsapp 26