मंत्री व एसपी के आदेशों की इन थानों ने उड़ाई धज्जियां शहर में रात दो बजे तक खाने पीने की दुकानें रहती है खुली, आये दिने होते है झगड़े, गश्त टीम लापरवाह

मंत्री व एसपी के आदेशों की इन थानों ने उड़ाई धज्जियां शहर में रात दो बजे तक खाने पीने की दुकानें रहती है खुली, आये दिने होते है झगड़े, गश्त टीम लापरवाह

मंत्री व एसपी के आदेशों की इन थानों ने उड़ाई धज्जियां
शहर में रात दो बजे तक खाने पीने की दुकानें रहती है खुली, आये दिने होते है झगड़े, गश्त टीम लापरवाह
बीकानेर(डिगेश्वर सैन)बीकानेर जिले में विधायक व मंत्री सुमित गोदारा व एसपी ने एक आदेश निकला कर सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये थे कि बीकानेर शहर में रात 11 बजे अपने अपने क्षेत्र की दुकानें बंद करवा देवें जिससे अपराध पर अंकुश लगेगा व नशेडिय़ों की संख्या में कमी आयेगी। इस निर्देश के बाद कोटगेट पुलिस ने अपने तेवर दिखाये और रात 11 बजे के बाद गश्त टीम सभी दुकानों को बंद करवा देती है। लेकिन जहां सबसे ज्यादा नशे व अन्य मादक पदार्थों का सेवन व वितरण किया जा रहा है उस क्षेत्र के थानाधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे है। शहर के कोतवाली व नयाशहर थाना क्षेत्रों में कुछ दिन तो दुकानें 11 बजे दुकाने बंद करवाई बाद में धीरे धीरे गश्त टीम उनको अपने स्तर पर ही छुट दे दी जिससे इन इलाके की दुकानें देर रात दो से तीन बजे तक खुली रहती है जहां पर चाय के साथ खाने पीने के सामान मिलते है इनको लेने के लिए शहर के मुक्ताप्रसाद, भुट्टो का बास, व्यास कॉलोनी, पीबीएम अस्पताल, सर्वोदय बस्ती, सुजानदेसर सहित आस पास की जगहों से युवा देर रात कारें व अन्य वाहनों में घुमते नजर आते है। देर रात को शहर में आवारा लडक़े नशे की हालात में गलियों अपनी कारें डाल देते है जिससे सडक़ के किनारे खड़ी बाइकों को आये दिन नुकसान करते रहते है। इनको कोई रोकने वाला नहीं है अगर कोई आमजन इनको टोकता भी है तो ये अपनी कारों में हथियार तक रखते है पुलिस इनको नहीं रोकती है कि जिससे इनके हौसलें बुलंद होते जा रहे है। पिछले दो दिनों में शहर मेें दो जगह कार चालक ने अपनी बदमाशी की है। मजे की बात है दुकानदारों को अब पुलिस का डर भी नहीं है गश्त टीम आती है उस समय पांच मिनट शटर नीचा कर लेते है उनकी गाड़ी निकलते ही शटर वापस ऊपर कर लेते है। इससे ये साफ जाहिर है कि इन दुकानदारों को पुलिस के कुछ कर्मचारियों की शह है तभी मंत्री व एसपी के आदेशों की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही है।

Join Whatsapp 26