
देर रात शहर के इस इलाके में कार चालक ने बिस्सों के चौक में रहने वाले युवक को बुरी तरह पीटा






शहर में बदमाशों का बोलबाला
देर रात शहर के इस इलाके में कार चालक ने बिस्सों के चौक में रहने वाले युवक को बुरी तरह पीटा
बीकानेर। शहर में जहां बाइक लेकर जाना मुश्किल है वहीं आमजन कार लेकर जाते है जिससे आये दिन बाइक सवारों के चोट लगती है इतना होने के बाद शहर से बाहर लोग अपनी कारें तेज रफ्तार में चलाते हुए निकल जाते है अगर कोई आमजन टोकता है तो उसको मारने मरने उतारु हो जाता है। ऐसी ही घटना शहर के नयाशहर इलाके में जहां बिन्नाणी चौक में सेला महाराज की दुकान के पास एक तेज गति से आरजे 07 सीसी 7297 कार ने बाइक सवार के अंदर घुस गई जिससे युवक का असुंतलन होकर गिर गया जिससे उसके चोटे आई। मिली जानकारी के अनुसार बिस्सों के चौक मे रहने वाले विष्णु बिस्सा पुत्र रामकुमार बिस्सा ने पुलिस को बताया कि मेरा बेटा नागेद्र बिस्सा ननिहाल से बाइक पर घर जा रहा था तभी बिन्नाणी चौक में स्थित सैला महाराज की दुकान के पास अचानक एक कार तेज गति से आई और उसके अंदर घुस गई जिससे उसका संतुलन बिगड़ गया और नीचे गिर गया जिससे उसके चोट आई तभी कार सवार नीचा उतारा और नगेन्द्र को मारने लग गया साथ ही गले में पहनी चांदी की चेन तोड़ ली। नगेन्द्र ने फोन करके अपने भुआ के लडक़े अमित व्या को बुलाया तो कार चालक अमित को भी बेल्ड से पीटना शुरु कर दिया। मामला बढ़ता देखे आसपास के लोगों ने कार चालक को मौके से भाग दिया। जब कार की तलाश ली गई तो उसमें कांच की बोतले व लोहे की हथियार नुमा चीज पड़ी थी। पुलिस को शिकायत करने के बाद भी अभी तक चालक की कोई जानकारी नहीं मिली है।


