पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरने को लेकर आई ये खबर

पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरने को लेकर आई ये खबर

पांचवीं-आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र भरने को लेकर आई ये खबर
बीकानेर। पांचवीं एवं आठवीं बोर्ड परीक्षा के आवेदन पत्र इसी माह भरे जा सकते हैं। खबर है कि तिथि घोषित करने के लिए निदेशक को फाइल भी भेजी हुई है। फिलहाल, आवेदन से पूर्व पीईईओ- यूसीईईओ तथा संस्थाप्रधान को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा आवेदन में परीक्षार्थी विवरण से सबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि की संभावना नहीं रहे। शाला दर्पण एवं पीएसपी पोर्टल पर विद्यालय प्रोफाइल, विद्यालय का नाम, यूडीआईएसई कोड, शैक्षणिक-सत्र, परीक्षा का माध्यम, तृतीय विषय, अतिरिक्त विषय, ब्लॉक का नाम आदि प्रविष्टियां गंभीरता पूर्वक जांच कर दर्ज की जाएं।

परीक्षा आवेदन जमा करने से पूर्व समय रहते अभिभावकों से जन्म तिथि सहित अन्य जानकारी का सहमति पत्र भी लिया जाए। इसके अलावा यदि अभिभावक की ओर से विद्यालय रिकॉर्ड में विद्यार्थी के माता-पिता का नाम, जाति, जन्म तिथि आदि में किसी प्रकार का संशोधन करना हो, तो विद्यालय नियमानुसार प्रक्रिया अपनाते हुए अभिभावक से प्रार्थना पत्र लेकर सबंधित सीबीईओ एवं डीईओ से संशोधन संबंधी आदेश जारी कराएं। परीक्षा आवेदनों की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा। इस समिति का मुय काम परीक्षार्थी का नाम, फोटो, हस्ताक्षर, विषय, तृतीय भाषा तथा भाषा माध्यम आदि की जांच करना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |