
खुशखबरी: बीकानेर प्रत्येक बुधवार चलेगी ये स्पेशल ट्रेन





खुशखबरी: बीकानेर प्रत्येक बुधवार चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
बीकानेर। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर, हिसार-तिरूपति-हिसार, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर और अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर स्पेशल ट्रेनें शुरू की जा रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जनवरी से आगामी आदेशों तक बीकानेर से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर गुरूवार को 3:50 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इसी प्रकार बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 2 जनवरी से आगामी आदेशों तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को शाम 6:20 बजे रवाना होकर शनिवार को 00.05 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह गाड़ी रास्ते में श्रीडूंगरगढ़, राजलदेसर, रतनगढ़, चूरू, फतेहपुर शेखावाटी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, शामगढ़, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी और बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी।


