ऊंट उत्सव को लेकर कितना तैयार प्रशासन : जगह-जगह टूटी पड़ी सड़कें, कहीं चल रहा सीवरेज का काम, मंडरा रहा आवारा पशुओं का झुंड, हैरिटेज वॉक रास्ते की हालत खराब

ऊंट उत्सव को लेकर कितना तैयार प्रशासन : जगह-जगह टूटी पड़ी सड़कें, कहीं चल रहा सीवरेज का काम, मंडरा रहा आवारा पशुओं का झुंड, हैरिटेज वॉक रास्ते की हालत खराब

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 10 जनवरी को बीकानेर में एक बार फिर तीन दिवसीय ऊंट उत्सव होने जा रहा है। इस उत्सव में न केवल देशी बल्कि बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी शामिल होने की संभावना है। हालांकि कई दफा ये कार्यक्रम उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया है, जिसके मुख्य कारण प्रशासन व पर्यटन विभाग की कमजोर तैयारी रही है। दरअसल, पर्यटन को बढ़ावा देने व इस उत्सव को देश-विदेश में प्रतिष्ठित बनाने के लिए प्रशासन व पर्यटन विभाग द्वारा हर बार अनेक दावे किये जाते है, लेकिन कई ऐसा देखने को मिला है कि विदेशी पर्यटकों की सख्यां महज गिनती ही होती है, ऐसे में स्थानीय लोगों की भीड़ जुटानी पड़ती है। जिसके माध्यम से उत्सव में भीड़ दिखाने का प्रयास किया जाता है। इस बार 10 जनवरी को से यह तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है, लेकिन पर्यटन विभाग व प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई प्रचार-प्रसार दिखाई नहीं दे रहा है और न ही शहर की समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा। जहां-जहां प्रोग्राम होंगे, उन इलाकों में जाने वाली सड़कों की हालत खराब हुई पड़ी है। जगह-जगह सड़कों पर मंडरा रहे गड्ढे विदेश पर्यटकों को क्या संदेश देंगे। इसी तरह शहर की ऐसी कोई सड़क व गली नहीं, जहां आवारा पशुओं का झुंड नहीं मंडरा रहा हो। हर गली-चौक-चौराहा पर आवारा पशुओं का जमावड़ा देखा जा रहा है। इसी तरह निगम द्वारा पिछले कई दिनों से प्रोपर तरीके सफाई नहीं हो रही और न ही जगह-जगह पड़ा कचरा उठाया जा रहा है। गली-गली पड़े कचरे के ढेर क्या संदेश देंगे। वहीं, कहीं रोड़ लाईट खराब पड़ी है तो कहीं पौल लगे होने के बावजूद उन पर लगी लाईट जल नहीं रही। इसी तरह, सीवरेज का काम भी बांधा उत्पन्न करेगी। जानकारी के अनुसार जिस रास्ते से हैरिटेज वॉक निकलेगी, उस रास्ते की हालत खराब है। अगर यही हालत रहे तो कार्यक्रम कैसे सफल होगा। प्रशासन को चाहिए कि हमेशा की इस तरह इस कार्यक्रम को फैलियर बनाने की बजाय सफल बनाने के लिए इन सभी समस्याओं का पहले हल करना होगा, जो अब तक हो जाना चाहिए था। लेकिन इस और ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

पीले चावल बांट दिया न्यौता

अंतराष्ट्रीय ऊंट उत्सव के लिए पीले चावल बांटकर ‘आवण री मनवारÓ गुरुवार को शुरू हुई। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने लक्ष्मीनाथ मंदिर स्थित गढ गणेश में पूजा-अर्चना के साथ भगवान गणेश को पीले चावल अर्पित कर उत्सव का न्यौता दिया। इस दौरान सजे-धजे ऊंट और रोबीले साथ रहे। कच्छी घोड़ी नृत्य कलाकारों के साथ लोग थिरकने लगे और मश्क वादक ने सुमधुर स्वर-लहरियां बिखेरी। लक्ष्मीनाथ मंदिर से शुरू यह यात्रा चूड़ी बाजार, सब्जी बाजार, मोहता चौक होते हुए रामपुरिया हवेलियों तक पहुंची। इस दौरान विधायक व्यास एवं अतिरिक्त कलक्टर (नगर) रमेश देव ने लोक कलाकारों के साथ पैदल चलकर आमजन को उत्सव के लिए न्यौता दिया।
इस अवसर पर विधायक व्यास ने कहा कि 10 से 12 जनवरी तक होने वाले ऊंट उत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी रहे, इसके मद्देनजर आमजन को न्यौता दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहरी परकोटे की संस्कृति और यहां की परम्पराओं की जानकारी देशी-विदेशी पर्यटकों को मिले, इसके लिए इस बार शहरी क्षेत्र में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

तैयारियों को दिय अंतिम रूप

अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय उत्सव 10 जनवरी को प्रात: 8 बजे हैरिटेज वॉक के साथ शुरू होगा। इसी दिन सूरसागर पर प्रात: 10 बजे मेहंदी और रंगोली प्रतियोगिता, दोपहर 1 बजे धरणीधर मैदान में हैण्डीक्राफ्ट और फूड फेस्टिवल तथा सायं 7 बजे यहीं सांस्कृतिक संध्या आयोजित होगी।

यहां होगी ऊंटों से संबंधित प्रतियोगिताएं


पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़ ने बताया कि दूसरे दिन प्रात: 9 बजे से राष्ट्रीय ऊष्ट अनुसंधान केन्द्र में ऊंटों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। दोपहर 3.30 बजे जूनागढ़ से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। सायं 4.30 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा और ढोला-मरवण शो होगा। सायं 7 बजे स्टेडियम में फॉक नाइट आयोजित की जाएगी। तीसरे दिन के सभी कार्यक्रम रायसर में होंगे। इस दौरान पर्यटन अधिकारी पवन शर्मा, सीताराम कच्छावा, अनिल आचार्य, मुरली व्यास सहित अनेक लोग साथ रहे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |