
कोरोना का इलाज मिल गया? / वैक्सीन बनाने का दावा, रक्षामंत्री ने की घोषणा





/दिल्ली। दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच राहत की खबर आई है। इजराइल ने इस वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा किया है। इजराइल के रक्षामंत्री नैफताली बैन्नेट ने कहा है कि इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलोजिकल रिसर्च (आइआइबीआर) ने कोरोना वायरस के एंटी बॉडी को अलग करने में सफलता हासिल कर ली है। आइआइबीआर को जो एंटी बॉडी मिला है, मोनोक्लोनल है यानी जो मरीज कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, उनके सिंगल रिकवर्ड सेल्स से इसे अलग किया गया है। इससे पहले जो एंटी बॉडी सेप्रेट किये गए थे, वो पॉलीक्लोनल थे यानी दो या दो से अधिक सेल से अलग किए गए थे।
इंसानों पर ट्रायल हुआ या नहीं, यह साफ नही
बेनेट ने बताया कि एंटीबॉडी के फॉर्मूला का पेटेंट कराया जा रहा है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से व्यवसायिक स्तर पर इसके उत्पादन के लिए संपर्क किया जाएगा। हमें इस कामयाबी के लिए इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर हुआ है या नहीं।
इजराइल में कोरोना से 235 लोगों की मौत हुई
इजरायल उन देशों में शामिल है, जिन्होंने कोरोनावायरस से निपटने के लिए शुरू में ही अपनी सीमाएं सील कर दी थीं। साथ ही देश में कड़े प्रतिबंध लगाए थे। यहां अब तक 16 हजार 246 केस मिले चुके हैं, जबकि 235 लोगों की जान गई है।

