
आकाशीय बिजली गिरने से किसान को लाखो का नुकसान





खुलासा न्यूज़। पूगल उपखंड की ग्राम पंचायत पहल वान का बेरा के चक 3 RSM में किसान बलराम पुत्र पुरुषाराम के खेत में 22 दिसंबर 2024 को आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा नुकसान हुआ। खेत में लगे 7.5 किलोवाट सौर ऊर्जा पैनल, मोटर और स्टार्टर जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही किसान के खेत में बने घर के पास बिजली पोल पर भी बिजली गिरने से पूरे घर की विद्युत फिटिंग और बिजली उपकरण जल गए, जिससे किसान को लाखों रुपये का नुकसान हुआ।
विद्युत आपूर्ति की एलटी लाइन के कई पोल भी जल गए। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने एलटी लाइन को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल की। इस बीच ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रोशनी बानो ने आश्वासन दिया कि किसान के खेत में किसी प्रकार के जान का नुकसान नहीं हुआ है। बिजली विभाग और पंचायत प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को नियंत्रित किया गया।

