
देशनोक में बोलेरो गाड़ी और महिला की सोने की चेन चोरी, मामला दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक में श्री करणी माता मंदिर के पास दो अलग-अलग चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना में, सीकर जिले के दातारामगढ़ निवासी भंवर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 31 दिसंबर को उनकी बोलेरो गाड़ी मंदिर के पास खड़ी थी, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया।
दूसरी घटना में, पुगल रोड स्थित तिरुपति अपार्टमेंट निवासी कंचन पत्नी वासुदेव ने रिपोर्ट दी कि मंदिर में दर्शन के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली।
पुलिस ने दोनों मामलों में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



