10 जनवरी तक जिलाध्यक्ष व 15 जनवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के करवाने होंगे चुनाव, प्रदेश प्रभारी ने दिए निर्देश!

10 जनवरी तक जिलाध्यक्ष व 15 जनवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के करवाने होंगे चुनाव, प्रदेश प्रभारी ने दिए निर्देश!

खुलासा न्यूज नेटवर्क। बीजेपी में चल रहे संगठन पर्व (संगठन चुनाव) में प्रदेश भाजपा पिछड़ गई है। राष्ट्रीय नेतृत्व ने अब प्रदेश को हर हाल में 10 जनवरी तक जिलाध्यक्ष और 15 जनवरी तक प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए हैं। इस बीच बुधवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने प्रदेश पदाधिकारी और संगठन चुनाव से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया का रिव्यू करते हुए कहा कि हर हाल में तय सीमा में ही चुनाव करवाने हैं। दरसअल, संगठन चुनाव के तहत प्रदेश बीजेपी को 5 दिसंबर तक बूथ अध्यक्ष और उसके सदस्यों का निर्वाचन करना था। वहीं 15 दिसंबर तक मंडल अध्यक्ष और 30 दिसंबर तक जिला अध्यक्षों का चुनाव करवाना था। अभी पार्टी केवल बूथ अध्यक्ष और सदस्यों का निर्वाचन ही कर पाई है। अभी भी 1135 मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति करना बाकी है। उसके बाद संगठन स्तर पर 44 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति होगी।

बैठक के बाद प्रभारी ने कहा कि हम 3 जनवरी तक संभावित जिला अध्यक्षों की सूची तैयार कर लेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति लेकर यह निश्चित करेंगे कि 10 जनवरी से पहले जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हो जाए। जिससे कि हम प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव करा सकें।

मदन राठौड़ का प्रदेशाध्यक्ष बनना तय

पार्टी को 15 जनवरी तक प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी करवाना है, लेकिन इस पद पर मदन राठौड़ का निर्वाचन तय माना जा रहा है। बुधवार को जयपुर आए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने इसके संकेत दिए। जब उनसे पूछा गया कि प्रदेश अध्यक्ष के पद पर क्या मदन राठौड़ का निर्वाचन तय है तो उन्होंने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। चुनाव के पहले ही मैं कैसे घोषित कर दूं कि यही अध्यक्ष रहेंगे, यह कैसे संभव है। इनका मुकाबला बड़े-बड़े लोगों से है। मुझे विश्वास है कि यह मुकाबला करेंगे और जीतेंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |