घरवाले कूलर में सोए रहे चोरों ने अपना काम किया

घरवाले कूलर में सोए रहे चोरों ने अपना काम किया

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में एक मकान में चोरों ने लाखों रुपए के सोने- चांदी के जेवर व नगदी ले गये। वारदात के समय घर सभी सदस्य सो रहे थे। कूलर चलने के कारण उन्हें पता ही नहीं और सुबह नींद खुली तो वारदाता का पता चला। चोर मकान से 30 तोल सोना और एक किलों चांदी के जेवरात व नगदी ले गए। पीडि़त बीछवाल गांवक े वार्ड नंबर छह निवासी भंवरलाल पुत्र धन्नाराम जाट ने चोरी का मामला दर्ज कराया है। भवंरलाल ने बताया हम सभी रात को खाना खाकर से गये थे। रात को घुस चोर ने घर के एक कमरे की अलमारी में छोटे भाई लिखमाराम, जगदीश की पत्नी व बहन के गहने व आठ दस हजार रुपये नगद ले गए। उन्होंने बताया कि चोर दिवार फांद कर घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजा दिया है।
ये सामान ले गये
चोर गले का हार, कानो बालियां, बाजूबंद, रखड़ी, 30 तोला बजनी सोने की चूडिया एवं चांदी के एक किलो जेवर ले गए। साथ में घर के अंदर खड़ी मोटरसाइकिल भी ले गए। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर धरपकड़ के लिए टीम करा गठन किया।

Join Whatsapp 26