
गुरुवार को इन क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती






बीकानेर। फीडर व बिजली लाईनों की रखरखाव के चलते गुरुवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग समय में विद्युत कटौती की जायेगी। बीकेईएसएल द्वारा जारी सूचना के अनुसार सुबह नौ बजे से 11 बजे तक भगतसिंह कॉलोनी, विजय गेस्ट हाउस के पास, नेक्सा शोरूम के पास, उदासर फांटा, बलोसम स्कूल के पास का क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी। वहीं, प्रात: 06:30 बजे से 09:30 बजे तक सोनगिरी कुएं के पास, जगमाल कुंआ, प्रतापमल कुंआ, खटीकों का मौहल्ला, कसाई बाड़ी, पाडा चौक, मीट मार्केट आदि के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।


