
दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, दो युवकों की मौत






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के महाजन कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाइवे पर दो बाइक इतनी जोर से आमने-सामने टकराई कि दोनों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में बाइक पर सवार दो युवकों को घायल अवस्था में महाजन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महाजन पुलिस के अनुसार नेशनल हाइवे 62 पर बुधवार शाम करीब पांच बजे दो बाइक सवार आमने-सामने भिड़ गए। लालेरा बस स्टेंड के पास हुए इस हादसे के दौरान दोनों तरफ से बाइक सवार फुल स्पीड में आ रहे थे। दोनों जैसे ही आपस में भिड़े, दोनों चालकों के सिर पर गंभीर चोट आई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इन्हें महाजन के सरकारी अस्पातल में ले गए लेकिन उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसमें एक मृतक पीपरा गांव का रहने वाला किसन है जबकि दूसरा जसवंतसर का गंगाधर है। दोनों की उम्र बीस से पच्चीस साल के बीच है। वहीं राजेश और पूनम नामक दो युवक घायल थे। घायलों को तुरंत महाजन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।


