
आखिर खुलासा की खबर पर लगी मोहरअपने आपको अधिकारी समझने वाले होमगार्ड को हटाया, टीम सावधान इंडिया की हुई जीत, देखे वीडियों






आखिर खुलासा की खबर पर लगी मोहर
अपने आपको अधिकारी समझने वाले होमगार्ड को हटाया, टीम सावधान इंडिया की हुई जीत, देखे वीडियों
बीकानेर। शहर में निगम में तैनात एक होमगार्ड पिछले काफी लंबे से लगतार ड्यूटी दे रहा था साथ ही धीरे धीरे अपने आपको अधिकारी समझने लगा आये दिन किसी ना किसी आमजन की शिकायत अधिकारियों को देकर उनको परेशान करते थे। आमजन व सडक़ पर खड़े होकर सामने बेचने वाले काफी परेशान थे। कुछ समय पहले मुक्ताप्रसाद की महिलाओं के एक शिष्टमंडल ने भी अधिकारियों को इसकी शिकायत की लेकिन इसकी उच्च अधिकारियों तक पहुंच होने के कारण इस पर कुछ कार्यवाही नहीं हो सकी। अभी कुछ दिन पहले एक शोशल मीडिया पर वीडियों वायरल हुआ जिसमें साफ साफ दिख रहा था कि होमगार्ड रिषी राज किसी की भी नहीं सुन रहा था और राह चल रहे एक ठेले वाले का सामने तोलने वाला कांटा जब्त कर दिया। इसको लेकर शिकायत होमगार्ड के अधिकारियों तक पहुंची। होमगार्ड हमेशा सादी वर्दी में उडऩदस्ते की गाड़ी में आगे बैठकर शहर में अधिकारी के रुप में घुमता और ठेले वाले व दुकानदारों को हडक़ाता। जब इसकी जानकारी अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष टीम सावधान इंडिया 007 के दिनेश सिंह भदौरिया को मिली तो उन्होंने तुरंत इस पर एक्शन लेते हुए अपनी टीम के साथ होमगार्ड ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की उनकी शिकायत पर होमगार्ड रिषी राज को हटाया दिया है। भदौरिया ने बताया कि मुझे इस होमगार्ड की शिकायत कई आमजनों की है कि ये स्वयं लोगों को तंग परेशान करता है जिससे दूसरे होमगार्ड भी बदनाम हो रहे है। उन्होने एक ज्ञापन होमगार्ड के कमांडेंट को सौंपा है जिसमें मांग की है कि निगम में रहते तीन सालों में इसकी नौकरी की जांच होनी चाहिए तथा इसके स्वयं को अगर कोइ्र वाहन निगम में चल रह है तो उसको कौन चला रहा है वो युवक निगम में किस पद पर कार्यरत है उसको कितने रुपये महीने दिया जाता है। इन सब की जांच करने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में ओम बन्ना टाइगर फ़ोर्स के सूरज भान सिंह रूप सिंघोत, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना सहित बीर भगत सिंह क्रांति सेना के भूपेंद्र सिंह डागला,, संजय बिनावरा, जाकिर खान, नारायण राम, धर्मा राम आदि थे। भदौरिया ने कहा कि हमारा कोई व्यक्तिगत शिकायत नहीं है ये आमजन की शिकायत पर ज्ञापन दिया गया है। आमजन के गंभीर मुद्दे इसी तरह आगे भी उठाये जायेंगे।


