
नत्थुसर गेट स्थित इस आइसक्रीम पार्लर में घुसी कार, लाखों का हुआ नुकसान, शराब के नशे में था ड्राइवर






नत्थुसर गेट स्थित इस आइसक्रीम पार्लर में घुसी कार, लाखों का हुआ नुकसान, शराब के नशे में था ड्राइवर
बीकानेर। बुधवार सुबह 6 बजे एक बेकाबू कार आइसक्रीम पार्लर में घुस गई। गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई नहीं था। ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया। कार की स्पीड इतनी तेज थी कि बाहर लगे लोहे के शटर को तोड़ते हुए अंदर पहुंच गई, जहां कांच का एक भारी भरकम गेट भी तोड़ दिया। तेज धमाका होने पर लोग बाहर आए, तब तक कार चालक वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
मामला बीकानेर के नत्थूसर गेट का है।
बड़ा हादसा टला
नत्थूसर गेट पर स्थित जोशी आइसक्रीम पार्लर पर सुबह करीब छह बजे एक सफेद रंग की कार अंदर घुस गई। अनियंत्रित होकर ये कार अंदर आई। बताया जा रहा है कि कार के आगे एक ट्रैक्टर ट्रॉली आई थी। जिसके बाद कार बेकाबू होकर सीधे पार्लर के शटर से जा टकराई। स्पीड तेज होने के कारण शटर भी टूट गया। गनीमत रही कि ये सुबह का समय था। दिन या शाम का समय होता तो पार्लर के अंदर बैठे लोगों को चपेट में ले सकती थी। जिस जगह कांच का गेट लगा है, उससे सटकर ही काउंटर है, जहां आइसक्रीम पार्लर के संचालक स्वयं बैठे रहते हैं। ग्राहकों के लिए भी यहीं पर टेबल लगी हुई है।
दुकान मालिक बोला- शराब के नशे में था ड्राइवर
पार्लर संचालक ने बताया- संभवत: शराब के नशे में वाहन चलाते हुए गेट को टक्कर मारकर कार अंदर घुस गई। उसके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी गई है ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके। पुलिस ने मौका मुआयना भी किया है। उधर, ये सारा घटनाक्रम दो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। ये सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे जा रहे हैं।


