
बीकानेर : लॉकडाउन में हुई ऐसी शादी, जो बन गई लोगों के लिए मिसाल, जानिए कैसे





– न बैंडबाजा ना बाराती,यह नजारा लोक डाउन में शादी का नापासर में दिखा
– प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टेंस में हुई शादी
खुलासा न्यूज़, नापासर। कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण लॉकडाउन चल रहा है। इसमें वे सारे काम ठप हो गए हैं, जो लोगों के लिए जरूरी थे। कुछ लोगों ने तो तय अपने काम स्थगित कर दिए हैं, लेकिन कुछ ने अपन कामों के लिए रास्ते निकाल लिए। ऐसा ही मामला नापासर कस्बे में देखने को मिला। यहां सोमवार रात्रि को लोक डाउन के बीच प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टेंसिंग में शादी का आयोजन हुआ। कस्बे के दुर्गा माता मंदिर के पास सुनारों के मोहल्ले के केदारमल सोनी की पुत्री ललिता का विवाह छतरगढ़ तहसील के राजासर गाँव से आई बारात में दूल्हे सुरेश के अलावा पाँच जने ही शामिल हुए,वधु पक्ष की ओर से भी वधु के माता पिता,चाचा चाची ही विवाह में शामिल हुए,सभी ने लोक डाउन की सरकारी एडवाइजरी के अनुसार चेहरे पर मास्क रखा व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना की।
वधु के पिता केदारमल सोनी ने बताया कि उनकी पुत्री ललिता का विवाह छ माह पहले ही तय हो चूका था,इसलिए इसी तिथि पर लोक डाउन में प्रशासन की अनुमति से सोशल डिस्टेंस की पालना के साथ परिवार के कम से कम सदस्यों के बीच ही शादी की रस्मे निभाई गई,रिश्तेदारो ने वीडियो कालिंग के द्वारा विवाह की रस्मे देखी और दोनों को आशीर्वाद दिया।

