हादसों को ध्यान मे रखते हुए शहर व हाइवें पर से अवैध कट होंगे बंद

हादसों को ध्यान मे रखते हुए शहर व हाइवें पर से अवैध कट होंगे बंद

हादसा को ध्यान मे रखते हुए शहर व हाइवें पर से अवैध कट होंगे बंद
बीकानेर। पुलिस, विकास प्राधिकरण, पीडब्ल्यूडी, डीटीओ की संयुक्त टीम ने किया सर्वे, शहर में कहां बने हैं अवैध कट
बीकानेर शहर के मुख्य मार्ग और हाइवे पर 50 से ज्यादा अवैध कट हैं जिन्हें बंद किया जाएगा। इसके लिए सर्वे कर लिया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सडक़ हादसे रोकने के सख्त निर्देश दिए और उसके बाद सीएस सुधांश पंत ने सभी अधिकारियों की वीसी ली। सडक़ हादसे रोकने के लिए प्राथमिकता से काम करने के लिए कहा गया है। इसे देखते हुए बीकानेर शहर के मुख्य मार्ग और हाइवे पर पीडब्ल्यूडी, बीडीए, डीटीओ और टीआई की संयुक्त टीम ने सर्वे किया।
सामने आया कि करीब 200 अवैध कट बने हुए हैं। हाइवे पर बने अवैध कट से दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। जयपुर रोड, जैसलमेर रोड, नोखा रोड रोड, रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया 5 नंबर रोड, मेडिकल कॉलेज से नागणेचीजी मंदिर, श्रीगंगानगर हाइवे सहित मुख्य मार्गों पर 50 से ज्यादा अवैध कट हैं जिन्हें बंद किया जाएगा। संयुक्त टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है जिसे कलेक्टर को सौंपा जाएगा। अवैध कट बंद करने के लिए एस्टीमेट बनेगा और बजट स्वीकृत होने पर बंद करने का काम शुरू कर किया जाएगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101700 रेट , 22 कैरट 106700 चांदी 130800 |