[t4b-ticker]

जिलों को लेकर बोले राठौड़, कहा- कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए कई जिलों और संभागों की कर डाली घोषणा

खुलासा न्यूज नेटवर्क। कांग्रेस सरकार में बनाए गए नौ जिलों और तीन संभाग को खत्म करने के निर्णय को पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने विवेकपूर्ण निर्णय बताया है। राठौड़ ने चूरू में अपने घर पर जनसुनवाई के दौरान कहा कि कांग्रेस ने चुनावी लाभ लेने के लिए अंत समय में रेवडिय़ां बांटने का काम किया। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने चुनावी साल के आखिर में राजनीतिक लाभ के लिए ये जिले बनाए थे। मौजूदा सरकार का फैसला जनहित में लिया गया है। सीएम भजनलाल शर्मा सरकार का उद्देश्य राज्य की पूरी जनता को लाभ पहुंचाना है। इस दिशा में लगातार जन हितेशी काम किए जा रहे हैं। राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक लाभ के लिए कई जिलों और संभागों की घोषणा कर डाली। ना उनके लिए प्रशासनिक तंत्र तैयार था, ना वित्तीय व्यवस्थाएं थी, ना मानव संशाधन थे। जिला कलेक्ट्रेट बनने के लिए कलेक्टर को स्वरूप से काम करने के लिए बजट की आवश्यकता होती है। भजनलाल सरकार ने विवेकपूर्ण निर्णय लेकर अब उन जिलों को रखा है, जिनकी आवश्यकता है।

Join Whatsapp