
बडी खबर: पुलिस ने एसीबी के फर्जी तीन अधिकारियों को पकड़ा







बडी खबर: पुलिस ने एसीबी के फर्जी तीन अधिकारियों को पकड़ा
बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में रहने वाले युवक सहित दो अन्य को एसीबी के फर्जी अधिकारी बन फोन पर डराने व धमकाने के काम करने वाले तीन फर्जी अधिकारियों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने धारा 151 में किया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ के गांव धंधेरु निवासी 54 वर्षीय सीताराम मेघवाल, गांव हरदेसर निवासी 34 वर्षीय आशुतोष मेघवाल एवं नेछवा थाने के दीवानजी बास निवासी 40 वर्षीय संजय चारण को किया गिरफ्तार है। पुलिस ने इनसें पूछताछ कर रही है।

