[t4b-ticker]

नापासर में उमड़े प्रवासी नागरिक

खुलासा न्यूज़ नापासर। कोविड-१९ वैश्विक महामारी में देश में चल रहे लोक डाउन के बीच कस्बे में बड़ी संख्या में दूसरे राज्यो से प्रवासी नागरिक उमड़ रहे है, मंगलवार को अन्य राज्यो से ९६ जने शाम चार बजे तक आ चुके थे,आइसोलेशन सेंटर प्रभारी संतलाल पूनिया  ने बताया कि सूरत से ६२ अहमदाबाद से २८,कलकता से २ हैदराबाद से २ व सरदारशहर से २ जने यहां पर बसो व निजी वाहनों से पहुंचे है जिनकी थर्मल स्क्रीनिंग डॉ ओमप्रकाश डूडी,लैब सहायक राम नागर द्वारा की गई,केम्प प्रभारी प्रिंसिपल संतलाल पूनिया ने पचास हजार के बॉन्ड पर हस्ताक्षर करवाकर होम आइसोलेशन के नियम समझाकर होम आइसोलेट किया,मंगलवार को दिनभर रेड जोन एरिया से आने वाले प्रवासी नागरिको की निजी बसे व वाहन देखकर ही कस्बे के लोगों में एक भय सा माहौल हो गया,प्रशासक भागीरथ आचार्य ने बताया कि बाहर से आने वाले होम आइसोलेट व्यक्तियो पर नजर रखने के लिए एसडीएम ने २४ अध्यापको की वार्ड वाइज ड्यूटी लगाई है जो प्रतिदिन होम क्वांर टाइन लोगो पर कड़ी नजर रखेंगे।

Join Whatsapp