
पुलिस ने 450 स्थानों पर दी दबिश, दो हिस्ट्रीशीटर, एक ईनामी सहित 112 लोगों को पकड़ा







खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर जिले की पुलिस ने एक साथ अभियान चलाकर दो हिस्ट्रीशीटर, एक ईनामी सहित कुल 112 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार 27 दिसंबर 2024 को बीकानेर पुलिस द्वारा ओमप्रकाश, महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज, बीकानेर के निर्देशन में जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्रसिंह सागर के पर्यवेक्षण में एवं सौरभ तिवाड़ी, अति. पुलिस अधीक्षक, शहर, बीकानेर व कैलाशसिंह, अति. पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण एवं विशाल जांगिड़, सहायक पुलिस अधीक्षक, वृत्त सदर के नेतृत्व में जिला बीकानेर में संगठित अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एक दिवसीय एरिया डोमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान 360 पुलिस बल की 78 टीमों द्वारा 450 स्थानों पर दबिश व चैकिंग की गई। जिसमें 34 स्थाई वारण्टी/उद्घोषित अपराधी/299 दप्रसं., 02 एच.एस., 01 ईनामी अपराधी, इस तरह कुल 112 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 170 बीएनएसएस के तहत 51 को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थाना बीछवाल़:- हत्या व कार लूट के मामलें में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित अपराधी राजेश कुमार जो कि वर्ष 2015 में पैरोल से फरार चल रहा था, को सतनाली हरियाणा से गिरफ्तार किया।
पुलिस थाना जेएनवीसी:- 10,000/- रूपये के ईनामी अपराधी महेश कुमार बाजिया को नारोल, अहमदाबाद, गुजरात से जेएनवीसी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

