Gold Silver

शहर में एक ऐसा होमगार्ड जिसके पास अधिकारियों व नेता से ज्यादा पॉवर, ठेले, दुकानदार तक परेशान

शहर में एक ऐसा होमगार्ड जिसके पास अधिकारियों व नेता से ज्यादा पॉवर, ठेले, दुकानदार तक परेशान
बीकानेर। शहर में निगम में तैनाम एक होमगार्ड के पास अधिकारियों व नेता से ज्यादा पॉवर है वो जब चाहे किसी भी ठेले वाले या दुकानदार पर कार्यवाही कर सकता है। हम बात कर रहे है निगम में तैनात होमगार्ड के जवान रिषि राज आचार्य जो पिछले काफी लंबे समय से निगम में ही कार्यरत है और अधिकारियों का चाहता बना हुआ है। अधिकारी भी बार बार इसको ही ड्यूटी पर लगाने के लिए लिखते है। इससे साफ साफ जाहिर होता है कि कही ना कही अधिकायों के लिए होमगार्ड का जवान वरदान साबित हो रहा है। सोशल मीडिया पर दो दिन से एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें साफ दिख रहा है कि किसी से एक ठेले वाले का तोलने वाला कांटा उठा लेता है वो कांटे देने की भीख मांग रहा है लेकिन होमगार्ड एक भी नहीं सुन रहा है मजे की बात है उडऩदस्ते की गाड़ी को लेकर पूरे शहर में अधिकारी की तरह घुमता है नियमों में है कि कोई भी बड़ा अधिकारी ही बिना ड्रेस का घुम सकता है और आगे गाड़ी में बैठ सकता है बाकी सभी होमगार्ड, पुलिस अपनी ड्यूटी में ड्रेस पहनकर ही काम करेंगे लेकिन निगम का होमगार्ड तो आईएएस व आरएएस अधिकारियों से ऊपर होकर काम करता है ये सब उच्च अधिकारियों की नजर में भी लेकिन उन्होंने आज तक कोई कार्यवाही नहीं की है। शहर की कई आमजन इससे बहुत परेशान है जिससे एक होमगार्ड के पीछे सभी होमगार्ड बदनाम हो रहे है। जब खुलासा टीम ने इसकी तह तक जाने की कोशिश की तो एक ठेले वाले ने दबी आवाज में कहा हम निगम के इस होमगार्ड से बहुत परेशान है आये दिन हमारे आते है और कुछ ना कुछ लेकर ही जाता है।
इसको लेकर समाज सेवी दिनेश सिंह भदौरियां ने आईजी बीकानेर को शिकायत की है कि ऐसे होमगार्ड को तुरंत हटाया जाये जिससे आमजन को राहत मिले भदौरिया ने बताया कि होमगार्ड की शिकायत महानिदेशक गृह रक्षा मुख्यालय राजस्थान जयपुर भी भेजूंगा और उनके अवगत कराया जायेगा आपके इस होमगार्ड के कारण सभी होमगार्डों को आमजन गलत समझती है।
होमगार्ड के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
दो साल पहले सुभाषपुरा हनुमान हत्था में अपनी धौस दिखानी शुरु की उस समय काफी महिलाओं ने होमगार्ड आफिस का घेराव किया था उस समय भी अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नही करके जिससे इनके हौसले बुलंद हो गये है।
मेरी शिकायत कही पर भी कर दो अब इन शिकायतों से कुछ नहीं होगा
अगर कोई पीडि़त होमगार्ड को कहता है आपकी शिकायत करुंगा तो कहता है अब शिकायतों से बहुत ऊपर उठ गया हूं अब शिकायत करने से मेरा कुछ नहीं बिगड़ सकता है। आपको जहां शिकायत करनी है करों

Join Whatsapp 26