Gold Silver

एक ही रात में तीन मकानों में चोरों ने की सेंधमारी, चोर पुलिस की पकड़ से दूर

एक ही रात में तीन मकानों में चोरों ने की सेंधमारी, चोर पुलिस की पकड़ से दूर
बीकानेर। सर्दी के मौसम के बीच जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले पखवाड़े में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने क्षेत्रवासियों को दहशत में डाल दिया है। हालात ये हो चुके हैं कि एक ही रात में चार-चार मकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं।ताजा घटनाक्रम में, 6 डी 63 स्थित अहमद अली गौरी और 7 ए 2 निवासी कर्नल अमित मैथ्यू के मकानों में चोरी की वारदातें सामने आई हैं। पुलिस में दर्ज परिवाद के अनुसार, अहमद अली गौरी जब अपनी पत्नी को ससुराल छोडऩे बीकानेर से बाहर गए हुए थे, उसी दौरान चोरों ने उनके मकान के ताले तोडक़र दस हजार रुपये नकद और सोने के झुमके, लौंग, व एक चूड़ी चुरा ली।वहीं, कर्नल अमित मैथ्यू के परिवार के हिसार जाने के दौरान उनके मकान से करीब 2 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 10 हजार रुपये नकद गायब पाए गए।चोरी की इन घटनाओं का सीसीटीवी फुटेज मौजूद होने के बावजूद पुलिस अब तक चोरों को पकडऩे में नाकाम रही है।

Join Whatsapp 26