
अज्ञात जहरीले जानवर के काटने से महिला की हुई मौत







बीकानेर: नयाशहर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी चौक में अज्ञात जानवर के काटने से शालिनी पुत्री सुरेश कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब शालिनी को अज्ञात जानवर ने हाथ पर काट लिया। इसके बाद पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया, जो उनकी मौत का कारण बना। परिवार ने शालिनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन संक्रमण गंभीर होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पति ने दर्ज करवाई मर्ग रिपोर्ट
इस संबंध में मृतका के पति अश्वनी कुमार श्रीमाली ने पुलिस में मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


