
अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला







खुलासा न्यूज़,बीकानेर: छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के बंगराला रोड पर 23 दिसंबर को अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक की पहचान हरियाणा के बादु झोलरी निवासी वीरसिंह के पुत्र के रूप में हुई है। वीरसिंह ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके बेटे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने घटना के बाद मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और उसे परिजनों को सौंप दिया। वीरसिंह की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

