Gold Silver

आरपीएससी ने जारी किया 2025 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर, जानें पूरी जानकारी

जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने वर्ष 2025 में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसमें 31 विभिन्न पदों और विभागों के लिए 162 परीक्षाएं आयोजित करने का प्रस्ताव है। इन परीक्षाओं की शुरुआत 19 जनवरी 2025 को असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्री) की परीक्षा के साथ होगी।

इसके अलावा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) और अधीनस्थ सेवाओं की प्रारंभिक परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

परीक्षाओं के शेड्यूल में सुधार
आरपीएससी ने इस बार परीक्षार्थियों को बेहतर तैयारी का समय देने के लिए पहले से ही परीक्षा कैलेंडर जारी किया है। मौजूदा साल में समय की कमी के कारण कई अभ्यर्थियों को तैयारी में मुश्किलें हुई थीं। इस अनुभव को ध्यान में रखते हुए 10 भर्ती परीक्षाओं की प्रस्तावित तिथियों में संशोधन किया गया है, जबकि 7 नई परीक्षाओं को भी कैलेंडर में शामिल किया गया है।

जुलाई में सबसे अधिक परीक्षाएं
2025 में जुलाई का महीना परीक्षाओं के लिहाज से सबसे व्यस्त रहने वाला है। इस महीने में 7 विभिन्न विभागों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, मई में भी 7 परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।

मुख्य परीक्षाएं और तिथियां
असिस्टेंट प्रोसेक्यूशन ऑफिसर (प्री) – 19 जनवरी
आरएएस (प्री) – 2 फरवरी
वरिष्ठ शिक्षक भर्ती परीक्षा – मार्च
कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा – जून
कॉलेज लेक्चरर भर्ती परीक्षा – जुलाई
कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा – अगस्त

Join Whatsapp 26