
बीकानेर मण्डल से मजदूरों के लिए चलेगी श्रमिक एक्सप्रेस





-बिहार के मजदूरों के लिए चलेगी श्रमिक एक्सप्रेस
-श्याम मारू-
बीकानेर। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के दौरान अटके श्रमिकों की वापसी के लिए बीकानेर मण्डल की तीन ट्रेनें श्रमिक एक्सप्रेस के रूप में चलेंगी। रेलवे ने दो दिन पहले बीकानेर मण्डल और अम्बाला मण्डल से तीन-तीन श्रमिक एक्सप्रेस को चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। ये श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनें मंगलवार को चलनी थी लेकिन किन्हीं कारणों से इन्हें रि-शिड्यूल किया गया है। पहले सभी छह रेलगाडिय़ों की डिपार्चर तारीख 5 मई तय की गई थी। अब 6 से 8 मई तक इन सभी छह ट्रेनों को चलाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि राज्यों की अनुशंसा पर ही ये ट्रेनें चलाई जा रही है। रेलवे ने सभी सम्बंधित राज्यों के नोडल अधिकारियों को इस परिवर्तन की सूचना भिजवा दी है। इसके लिए यात्रा करने वालें स्टैण्डर्ड मजदूरों को सूचित करने को भी कहा है।
इन तारीखों को चलेंगी श्रमिक एक्सप्रेस
बीकानेर मण्डल और अम्बाला मण्डल की छह ट्रेनों से श्रमिकों को बिहार के कटिहार, भागलपुर, मुजफ्फर्रपुर और गया तक पहुंचाया जाएगा। बीकानेर मण्डल के हिसार से 6 मई को कटिहार, भिवानी से 7 मई को गया और हिसार से 7 मई को मुजफ्फर्रपुर के लिए श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। इसी प्रकार अम्बाला से 7 मई को कटिहार, रोहतक से 8 मई को कटिहार और अम्बाला से 8 मई को भागलपुर के लिए श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। रेलवे का कहना है कि इन स्पेशल ट्रेनों में वे लोग ही यात्रा कर सकेंगे जिनके नाम राज्य सरकार रेलवे को देगा। किसी भी स्टेशन पर बुकिंग विंडों नहीं खोली जाएगी। जिन लोगों को यात्रा करनी है वे राज्य सरकार से सम्पर्क करें। सामान्य लोगों को रेलवे स्टेशन पर प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उनके किसी भी व्यक्तिगत आग्रह को नहीं माना जाएगा। रेलवे ने यात्रा करने वालों को भी हिदायत दी है िकवे सोशियल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे और ये ट्रेनें प्वाट टू प्वाइंट चलेंगी। यात्रियों को एक समय का भोजन व पानी रेलवे की तरफ से दिया जाएगा।

