Gold Silver

जरूरतमंदों को फ्री मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, राजस्थान में खुलेंगे 600 से ज्यादा केन्द्र

जरूरतमंदों को फ्री मिलेंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान, फर्नीचर, राजस्थान में खुलेंगे 600 से ज्यादा केन्द्र

जयपुर। जरूरतमंदों को कपड़े, जूते, खिलौने, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सजावटी सामग्री, प्लास्टिक और अन्य सामान नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश के सभी शहरों में 600 से ज्यादा सद्भभावना केन्द्र खोले जाएंगे। नेकी की दीवार की तर्ज पर यहां कोई भी अपने अनुपयोगी ऐसे सामानों को जमा करा सकेगा। स्वायत्त शासन विभाग ने इस योजना का खाका तैयार किया है। इन केन्द्रों के जरिए पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले इलेक्ट्रॉनिक, प्लॉस्टिक या अन्य सामान को भी एकत्रित कर उपयोगी बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री शहरी गारंटी योजना में पंजीकृत बेरोजगार इन केन्द्रों का संचालन करेंगे।

Join Whatsapp 26