Gold Silver

पांच बदमाशों ने शराब ठेके पर की लूट, सीसीटीवी कैमरे को रात दो बजे कपड़े से ढका

पांच बदमाशों ने शराब ठेके पर की लूट, सीसीटीवी कैमरे को रात दो बजे कपड़े से ढका
हनुमानगढ़। जिले के डबली खुर्द इलाके में शराब ठेके पर लूट की वारदात सामने आई है। पांच 5 बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देते सेल्समैन के पास से करीब 25 हजार की नकदी लूट ले गए। मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों के पास पिस्टल, चाकू और लाठी-डंडे थे। तलवाड़ा पुलिस ने सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। तलवाड़ा थानाप्रभारी रजनदीन कौर ने बताया कि अलसुबह पुलिस को सूचना मिली की थानाक्षेत्र के गांव डबली खुर्द में स्थित शराब ठेके पर लूट हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच वारदात स्थल का निरक्षण कर एसपी अरशद अली के निर्देश पर नाकाबंदी करवाई। थानाप्रभारी ने बताया प्रारंभिक सूचना के अनुसार ठेके पर सेल्समैन सहित दो व्यक्ति मौजूद थे। कुछ बदमाश करीब 25 हजार की नकदी लूट कर ले गए। बदमाशो के हाथ में लाठी, डंडे, लोहे की रॉड और चाकू बताए जा रहे हैं। शराब ठेकेदार महेश पारीक ने बताया कि रात्रि करीब 2 बजे कुछ बदमाशों ने शराब ठेके के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डाल कर ढक दिया था। कैमरा ढकने के करीब 2 घंटे बाद करीब 4 बजे बाहर से गेट को खटखटाने की आवाज आई तो सेल्समैन ने पूछा कौन हो तो किसी ने बाहर से जवाब नहीं दिया। उसके बाद बदमाश गेट तोड़ने का प्रयास करने लगे तो सेल्समैन महेंद्र ने तुरंत दलीप मंडा को फोन किया इतने में ही बदमाश गेट तोड़कर अंदर घुस गए। पारीक ने बताया कि पांच बदमाश थे, जिनके पास पिस्टल, चाकू और लाठी डंडे थे। जिनके दम पर वो सेल्समैन के पास व गल्ले से करीब 20 से 25 हजार की नकदी लूट ले गए। पारीक ने बताया की बदमाश 2 बाइक पर सवार होकर आए थे।

Join Whatsapp 26