Gold Silver

बीकानेर: इस जगह डिवाइडर तोड़कर कैंपर सामने से आ रही दो गाड़ियों से टकराई

बीकानेर: इस जगह डिवाइडर तोड़कर कैंपर सामने से आ रही दो गाड़ियों से टकराई

बीकानेर। नेशनल हाईवे नंबर 11 पर सांखलाफांटा से बीकानेर जाने वाली रोड पर पेट्रोल पंप के पास में एक कैंपरगाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर सामने आ रही दो गाड़ियों से टकरा गई। इससे तीनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई और उनमें सवारघायलों को चोटें आई। घटना शाम पांच बजे की है। बीरबल पिकअप गाड़ी से बीकानेर से बीकमपुर की तरफ जा रहा था। उसके पीछे ही एक बोलेरो गाड़ी चल रही थी।

सामने से सांखला फांटा से बीकानेर की ओरजाती हुई एक कैंपर गाड़ी आई औरपास आते ही लहराकर अनियंत्रितहोकर डिवाइडर तोड़कर पिकअपको टक्कर मारी। उसके पीछे हुएचलती हुई बोलेरो गाड़ी को भीटक्कर मार दी। इससे तीनों गाड़ियांक्षतिग्रस्त हो गई। उसमें झम्मू 30वर्ष, संपत राम 33 वर्ष, विकास 30घायल हो गए। टक्कर मारने वालीकैंपर जिप्सम रॉयल्टी की बताई जारही है। जो सांखला फांटा से सुरजड़ाजा रही थी। कैम्पर में को विकासचला रहा था उसके साथ में दोयुवक रणवीर सिंह व कृष्ण भी थे।वे दुर्घटना के बाद फरार हो गए।

Join Whatsapp 26