स्वेटर-जूते पहनकर दे सकेंगे सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा, सर्दी के कारण RPSC ने दी छूट

स्वेटर-जूते पहनकर दे सकेंगे सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा, सर्दी के कारण RPSC ने दी छूट

खुलासा न्यूज नेटवर्क। सीनियर टीचर (संस्कृत शिक्षा विभाग) भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने प्रदेश में शीतलहर और सर्दी को देखते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है। इस प्रतियोगी परीक्षा में अभ्यर्थी गर्म कपड़े (स्वेटर, जैकेट, मफलर) और जूते पहनकर शामिल हो सकेंगे। पहले परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को शूज और गर्म कपड़े एग्जाम सेंटर के बाहर ही उतारने पड़ते थे। प्रदेशभर में करीब 1400 परीक्षा केंद्रों पर 28 से 31 दिसंबर तक एग्जाम होंगे। छह सब्जेक्ट के कुल 347 पदों के लिए परीक्षा में 4 लाख 70 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे। आरपीएससी सचिव रामनिवास मेहता के अनुसार सर्दी के मौसम को देखते हुए अभ्यर्थियों को साधारण गर्म कपड़े और जूते पहनकर परीक्षा में बैठने के लिए परमिशन दी गई है। फिलहाल यह बदलाव सर्दियों के मौसम के लिए किया गया है।

प्रदेश में तेज सर्दी, इसलिए बदला नियम


दरअसल, प्रदेश के विभिन्न जिलों में मावठ का दौर बना हुआ है। कड़ाके की ठंड का असर भी है। पहली पारी में पेपर सुबह 9 बजे शुरू होगा, लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना है। 8 बजे परीक्षा केंद्र में एंट्री बंद कर दी जाएगी। ऐसे में तेज सर्दी में सुबह की पारी में एग्जाम देने पहुंचने वाले परीक्षार्थियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए आरपीएससी ने नियमों में छूट दी है।

एक घंटे पहले तक मिलेगी सेंटर पर एंट्री

परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी को एग्जाम शुरू होने के 60 मिनट पहले तक ही एंट्री दी जाएगी। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

लेटेस्ट कलर फोटो वाला आईडी कार्ड लाना होगा

अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर आना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे- वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस (जिसमें रंगीन और नई फोटो हो) लेकर पहुंचना होगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |