शहर के इस होटल में न्यू ईयर पर आयोजित होंगा जश्न दी रात

शहर के इस होटल में न्यू ईयर पर आयोजित होंगा जश्न दी रात

शहर के इस होटल में न्यू ईयर पर आयोजित होंगा जश्न दी रात
बीकानेर। नया साल आने से पहले ही शहर में होटल व रेस्टोरेंटों पर बुंकिग शुरु हो गई। हर कोई व्यक्ति चाहता है कि नया साल उसके जीवन में नया लेकर आये इसको लेकर शहर में अभी से जश्न की तैयारी शुरु कर दी है। इसी क्रम में शिव वैली गंगाशहर रोड़ स्थित होटल कला मंदिर में नया साल की पूर्व संध्या में जश्न दी रात कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में कपल व परिवार को ही एट्री दी जायेगी। स्पेशल डांस, लाइव म्यूजिक, बच्चों के गेग, कैडल नाइट, डिनर सहित फास्टफुड मिलेंगे। कार्यक्रम से जुडे राजीव मदान ने बताया कि शिव वैली स्थित कला मंदिर होटल होने वाले कार्यक्रम 31 दिस. की रात 8:30 पर शुरु हो जायेगा। इसमें शामिल होने के लिए एट्री पास होना जरुरी है। इसके लिए आप इस नंबर पर संपर्क 9530302794 से ले सकते है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 90300 रेट , 22 कैरट 95300 चांदी 117500 |