Gold Silver

शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट कल से, 16 टीम लेंगी भाग

बीकानेर। स्वतंत्रता सेनानी स्व. श्रीकिशनगोपालजी शर्मा (गुट्टड़ महाराज) की स्मृति में शाकद्वीपीय समाज टर्फ क्रिकेट टूर्नामेंट 26 दिसम्बर से होने जा रहा है। आयोजन से जुड़े जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारम्भ 26 दिसम्बर को सायं 5 बजे कोठारी हॉस्पिटल के सामने स्थित केएमआर ग्राउंड में होगा। प्रतियोगिता शुभारम्भ हेतु आईजी ओमप्रकाश पासवान, पूर्व उपमहापौर राजेन्द्र पंवार, शंकर सेवग, बलदेव शर्मा को आमंत्रित किया गया है। मनमोहन शर्मा ने बताया कि रोजाना शाम 5 से रात्रि 10 बजे तक 4 मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में 16 टीम शामिल की गई है। प्रतियोगिता नॉकआउट आधार पर होगी। सभी लीग मैच 10-10 ओवर के तथा फाइनल मैच 12 ओवर का होगा।

Join Whatsapp 26