
परिवार बीकानेर से बाहर, चोरों ने ताले तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम







परिवार बीकानेर से बाहर, चोरों ने ताले तोडक़र चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। सर्द रातों में चोर बना रहे है बंद घरो को निशाना हर दिन होती शहर में चोरियां ताज़ा मामला जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र की पवनपुरी का है। परिवादी मनीष शर्मा ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि 23 तारीख को अपने निवास ई 33 पवनपूरी पर ताला लगाकर श्रीगंगानगर गया था। कल सुबह मेरे घर के आगे से परिचित निकल रहे थे तो उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे है। तब उन्होंने मुझे सूचना दी। मेने अंदर जाकर देखा तो अलमारी में रखे 50-60 हजार रुपये दो सोने के कड़े,दो चेन,तीन अंगूठी और अन्य सामान गायब था। साथ ही घर मे खड़ी बाइक को भी निकाल ले गए लेकिन बाइक स्टार्ट नही हुई तो घर के बाहर छोड़ कर चले गए। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियो की पहचान में जुटी है।


