[t4b-ticker]

अंधड़,बारिश से सहमी गर्मी, दो दिन बाद पकड़ेगी रफ्तार

जयपुर। मई के पहले सप्ताह में भी प्रदेश में गर्मी के तेवर नर्म हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने अगले दो दिन और प्रदेश के करीब 18 जिलों में तेज गति से धूलभरी हवा चलने और मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी दी है। बीते सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में अंधड़,बारिश और ओलावृष्टि का दौर जारी रहा। धौलपुर में करीब दो इंच बारिश हुई वहीं राजधानी जयपुर समेत आस पास के इलाकों में करीब 50—60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफानी हवाएं चली। प्रदेश में बारिश और अंधड़ का दौर चलने से दिन और रात के तापमान में गिरावट हुई और पारा सामान्य से कम रेकॉर्ड हुआ। बीते सप्ताह राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक रेकॉर्ड हुआ लेकिन चक्रवाती तंत्र के असर से मौसम में आए बदलाव से पारे में गिरावट शुरू होने पर गर्मी के तेवर नर्म रहे हैं। दूसरी तरफ प्रदेश के हाड़ौती व मारवाड़ अंचल में भीषण गर्मी पड़ रही है। कोटा में बीते सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रहा वहीं बाड़मेर ,जैसलमेर और फलोदी में दिन में आसमान से आग बरस रही है। बीती रात कोटा,बूंदी, सवाई माधोपुर, राजसमंद ,झालावाड़ ,चित्तौड़ और प्रतापगढ़ जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह आसमान साफ रहा वहीं सूर्योदय के साथ ही धूप की तपिश भी महसूस हुई। सुबह नौ बजे शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र ने मंगलवार को शहर में छितराए बादलों की आवाजाही रहने व मेघगर्जन के साथ बौछारें गिरने का पूर्वानुमान जताया है।

दो दिन इन जिलों में अंधड़ बारिश की चेतावनी
श्रीगंगानगर,चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर,दौसा,भरतपुर, जयपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अजमेर, अलवर, टोंक, बूंदी, धौलपुर, भीलवाड़ा

Join Whatsapp