
भाजपा के राज में मंत्री के क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता के मकान पर ही चला पीला पंजा







भाजपा के राज में मंत्री के क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ता के मकान पर ही चला पीला पंजा
बीकानेर। नौरंगदेसर से कालू तक के मार्ग को केन्द्रीय कोष (सीआरआईएफ) से चौड़ा करने के कार्य के लिए मंगलवार को राजेरा गांव में कई घरों को पर प्रशासन का पीला पंजा चला। सालों से बने पक्के मकानों को अतिक्रमण मानकर हटाया गया। यहां पर बीस फीट के मार्ग को चौड़ा करने के लिए यह कार्रवाई की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत की ओर से जारी पट्टेशुदा जमीन पर मकान बना रखे थे। उन्हें मुआवजा दिए बिना प्रशासन ने जबरन हटाने की कार्रवाई की है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की ओर से तीन दिन पहले चेतावनी नोटिस जारी किए गए। इनमें दी गई समय अवधि पूरी होने से पहले ही मनमाने तरीके से प्रशासन ने तोड़फोड की कार्रवाई शुरू कर दी। नौरंगदेसर से कालू के बीच सड़क को पांच मीटर से बढ़ा कर दस मीटर की बनाई जा रही है। यह सड़क हेमेरा, शेरेरा, रानीसर आदि गांवों के बाहर से निकली होने से अतिरिक्त जगह लेने में कोई समस्या नहीं आई। परन्तु राजेरा में सड़क गांव के बीच से निकली हुई है। ऐसे में यहां पांच मीटर का गौरव पथ बना हुआ था। सड़क को चौड़ा करने के लिए दोनों तरफ बने मकानों को तोड़ा गया है। भाजपा सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत ने बताया कि ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक, केंद्रीय मंत्री तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री से मुलाकात कर गांव के बीच की जगह बाइपास बनाकर सड़क बनाने का आग्रह किया है। इससे भविष्य में गांव में से वाहनों के निकलते समय हादसों की आशंका भी नहीं रहती। परन्तु नोटिस की अवधि पूरी होने से पहले ही विकास अधिकारी बीकानेर ने जेसीबी चलाकर पट्टेशुदा घरों को तोड़ डाला। एक तरफ केंद्रीय सरकार गरीबों के लिए मकान बनवा रही है। वहीं लोगों के मकान तोड़कर बेघर कर दिया है। इस दौरान भाजपा की सरकार में भाजपा के सोशल मीडिया संभाग प्रभारी कोजुराम सारस्वत के मकान पर भी पीला पंजा चलाया गया है।


