Gold Silver

नगर पालिका के तात्कालीन चैयरमैन पर धोखाधड़ी व करोड़ों रुपए का गबन करने का आरोप, केस दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। खाजूवाला नगर पालिका के तात्कालीन चैयरमेन सहित आठ-दस अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी व करोड़ों रुपए का गबन का आरोप लगा है। यह आरोप खाजूवाला वार्ड नंबर 10 निवासी मोहनराम पुत्र पेमाराम ने लगाया है। इस संबंध में मोहनराम ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए खाजूवाला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि अशोक कुमार पुत्र मालाराम निवासी वार्ड नंबर 10 खाजूवाला तत्कालीन चैयरमेन नगर पालिका खाजूवाला व आठ-दस अन्य व्यक्तियों ने जाली दस्तावेज तैयार कर उसका प्लॉट हड़प लिया तथा सरकारी जमीन पर अपने रिश्तेदार द्वारा कब्जा करवा दिया। आरोप है कि सरकारी विकास के नाम पर करोड़ों रुपए का गबन किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी गई है।

Join Whatsapp 26