नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बीकानेर की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

खुलासा न्यूज बीकानेर। दिल्ली की डॉ. करणीसिंह शूटिंग रेंज तुगलकाबाद में आयोजित 67वी शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग एकेडमी बीकानेर की निशानेबाज वैदिका शर्मा ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त किया। साथ ही 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया। एकेडमी के डायेक्टर एण्ड कोच विरेन्द्र महरिया ने बताया कि पिंकी विश्नोई और सरिता जाट ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जोरदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई किया। साथ ही रीतिका बिश्नोई, कोमल खिलेरी, दर्शना सुथार, बसन्ती खीचड़ ने नेशनल क्वालीफाई किया। सभी बेटियां बीकानेर वापिस पहुंचने पर एकेडमी में प्यारेलाल बाटड़, नवेदित बाटड़, प्रेम धारणिया, भंवरलाल खिलेरी, धर्माराम बिश्नोई, सुभाष पूनिया, बजरंज सुथार ने जोरदार स्वागत किया। आगामी दिनों में चलने वाली पुरूष प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडिय़ों को आगामी शुभकामनाएं व बधाई दी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |