आपके घर में हैं दो साल का बच्चा तो पढ़ें यह खबर

आपके घर में हैं दो साल का बच्चा तो पढ़ें यह खबर

बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर के मार्गदर्शन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 23 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2024 तक टीकाकरण का विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान निर्धारित टीके से किसी कारणवश वंचित रहे बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
अभियान की प्रथम संभाग स्तरीय समीक्षा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित कर ग्राम स्तर तक की माइक्रो प्लान व तैयारी का जायजा लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ अनुरोध तिवारी सहित बीकानेर संभाग तथा अजमेर जिले के सभी ब्लॉक सीएमओ, चिकित्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ ने वीसी में शिरकत की।
सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि बच्चों को जानलेवा 11 बीमारियों जैसे- पोलियो, निमोनिया, टीबी, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, मेनिनजाइटिस, डिप्थीरिया, खसरा, रूबेला, काली खांसी और रोटा वायरस दस्त से बचाव के लिए टीके लगाकर प्रतिरक्षित किया जाता है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि 2 साल तक की उम्र के अपने बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र अथवा आंगनबाड़ी केन्द्र पर लेकर जाएं और छूटे हुए टीके अवश्य लगवाएं।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश जनागल ने बताया कि जिले में 98.2 प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण का लक्ष्य अर्जित किया गया है। किसी कारणवश टीका लगवाने से वंचित रह गये बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान संचालित कर उन्हें स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत प्रत्येक गुरूवार को स्थानीय माइक्रो-प्लान के अनुसार निर्धारित दिन राजकीय स्वास्थ्य केन्द्रों व आंगनबाड़ी केन्द्रों पर और जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के सम्बद्ध राजकीय अस्पतालों में प्रतिदिन लाभार्थी बच्चों व गर्भवती महिलाओं के लिए नि:शुल्क टीकाकरण सत्र आयोजित किये जाते हैं। डॉ जनागल ने बताया कि टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी के लिए ऑनलाइन पोर्टल ‘यू-विनÓ बनाया गया है, जिसमें अभिभावक स्वयं रजिस्ट्रेशन करके टीकाकरण संबंधी जानकारी पाने के साथ ही डिजीटल वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर सकते हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |