[t4b-ticker]

38 नए पॉजिटिव मरीज मिले,पांच की मौत,पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3099 

जयपुर। राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह मिली रिपोर्ट के अनुसार 5 कोरोना मरीजों की मौत दर्ज की गई जबकि 14 नए पॉजिटिव मरीज मिले। जयपुर के अलावा चितौडग़ढ़ 9, कोटा 8 ,जोधपुर 4,टोंक 2 और भरतपुर में 1 कोरोना संक्रमित मरीज मिला। प्रदेशभर में अब-तक 3099 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है वहीं 82 कोरोना मरीजों की अब-तक मौत हो चुकी है।
जयपुर में एक हजार पार
राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ इससे होने वाली मौत की संख्या भी लगातार बढ़ रही है । जिले में आज सुबह मिले 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले वहीं 5 मरीजों की मौत हुई। जयपुर में मरीजों का आंकड़ा अब 1036 हो गया है जबकि 51 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है । आज सुबह मिले मरीजों में अधिकांश मरीज परकोटा क्षेत्र के है ।
129258 लोगों की कोरोना वायरस की जांच
प्रदेश में अब-तक 129258 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है। 129258 लोगों में 3099 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं 122513 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव जबकि 3646 लोगों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है ।
1440 मरीज हुए रिकवर
प्रदेशभर में मिले पॉजिटिव मरीजों में 1440 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है जबकि 983 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है।

 

Join Whatsapp