
दो युवकों को लाठी-सरियों से पीटा, पैर तोड़े, स्कॉर्पियो में आये हमलावर





बीकानेर। स्कॉर्पियो में आए लोगों द्वारा दो युवकों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में नंबर 32 बाईपास रोड नापासर निवासी हीराराम ने रामसर निवासी राजकुमार, बंबलू निवासी राजेन्द्र भाट, राजेश कुकणा, गोपालसर निवासी अशोक बुडिया, हरी खोड व पांच-सात अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। घटना 21 दिसंबर को रेलवे फाटक के पास नापास की है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी स्कॉर्पियो में बैठकर आये। उसके भाई केशराराम व नापासर निवासी गजानंद जोशी के साथ आरोपियों ने लाठियों व लोहे के सरियो से मारपीट की। इस मारपीट में आरोपियों ने केशराराम व गजानंद के पैर तोड़ दिए तथा केशराराम की जेब से एक लाख बीस हजार रुपए निकाल कर ले गये। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


